scriptCSIR UGC NET: आवेदन की अंतिम तारीख आज, बचे हैं बस कुछ ही घंटे…जल्दी करें | CSIR UGC NET Exam, CSIR UGC NET Registration Last Date, Ntanicin, NTA Update | Patrika News
परीक्षा

CSIR UGC NET: आवेदन की अंतिम तारीख आज, बचे हैं बस कुछ ही घंटे…जल्दी करें

CSIR UGC NET: सीएसआईआर यूजीसी नेट द्वारा पहले ही अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है, जिसके तहत अब 27 मई 11:50 बजे तक छात्र अपना आवेदन डाल सकते हैं।

नई दिल्लीMay 27, 2024 / 12:43 pm

Shambhavi Shivani

CSIR UGC NET
CSIR UGC NET: आज सीएसआईआर यूजीसी के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन है। एनटीए आज यानी कि 27 मई 2024 के दिन आवेदन करने की विंडो बंद कर देगी। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे जल्द आवेदन करें। मालूम हो कि एक बार आवेदन करनेक की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया जा चुका है। 

कब तक भर सकते हैं फॉर्म (CSIR UGC NET Last Date)

सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) द्वारा पहले ही अंतिम तारीख बढ़ाई जा चुकी है, जिसके तहत अब 27 मई 11:50 बजे तक छात्र अपना आवेदन डाल सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर csirnet.nta.ac.in आवेदन कर सकते हैं। वहीं करेक्शन विंडो 29 मई से शुरू होकर 31 मई 2024 को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होगी। 
यह भी पढ़ें

मुंबई विश्वविद्यालय से पढ़ने का सपना अब होगा पूरा, जानिए कैसे 

आवेदन शुल्क 

सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवार को 1150 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को 325 रुपये शुल्क देने होंगे। 
यह भी पढ़ें

CBSE Exam Pattern 2204: सीबीएसई ने बदला परीक्षा का पैटर्न, अब रटने से काम नहीं चलेगा

आवेदन योग्यता

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदकों को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए संबंधित पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। 

कैसे करें रजिस्ट्रेशन (CSIR UGC NET Registration)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होम पेज पर CSIR UGC NET June 2024 के लिंक पर क्लिक करें 
  • अपनी रजिस्ट्रेशन जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें 
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद साइन इन करें 
  • अब मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें 
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें 
  • सभी डिटेल्स चेक कर लें और अंत में सबमिट बटन दबाएं 
  • आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें 

Hindi News/ Education News / Exam / CSIR UGC NET: आवेदन की अंतिम तारीख आज, बचे हैं बस कुछ ही घंटे…जल्दी करें

ट्रेंडिंग वीडियो