कब तक भर सकते हैं फॉर्म (CSIR UGC NET Last Date)
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब 27 मई 11:50 बजे तक छात्र अपना आवेदन डाल सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर csirnet.nta.ac.in आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया, उन्हें एनटीए ने एक और मौका दिया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 मई है। वहीं करेक्शन विंडो 29 मई से शुरू होकर 31 मई 2024 को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होगी।
आवेदन शुल्क
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवार को 1150 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को 325 रुपये शुल्क देने होंगे। आवेदन योग्यता (CSIR UGC NET Eligibility)
सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) परीक्षा के लिए आवेदकों को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग के लिए संबंधित पीजी कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित किए गए हैं।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern Of CSIR UGC NET 2024)
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET Exam) तीन घंटे की होती है और हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आयोजित की जाएगी। पेपर ऑनलाइन होगा और ऑब्जेक्टिव मोड में होगा। इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर, जेआरएफ, और पीएचडी प्रोग्राम के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन होगा। यह एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है। कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होम पेज पर CSIR UGC NET June 2024 के लिंक पर क्लिक करें
- अपनी रजिस्ट्रेशन जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद साइन इन करें
- अब मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सभी डिटेल्स चेक कर लें और अंत में सबमिट बटन दबाएं
- आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें