कब से होंगे ऑनलाइन आवेदन ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमन एडमिशन टेस्ट फॉर लॉ (CLAT) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगस्त 2023 से शुरू हो सकती है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट देने के इच्छुक लोगों को अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। अंग्रेजी, कानूनी योग्यता, तार्किक सोच, अंकगणित और सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स जैसे विषयों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
एनटीए ने NEET, CUET UG और CUET PG के लिए एग्जाम डेट्स की जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल क्लैट परीक्षा का आयोजन हिंदी भाषा में भी कराया जा सकता है। इसे लेकर हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, मामला विचाराधीन है। मामले पर सटीक और ऑफिसियल जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें। कॉमन एडमिशन टेस्ट फॉर लॉ (CLAT) के लिए आवेदन शुरू होने के बाद कैंडिडेट आधिकारिक साइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलइन अप्लाई कर सकेंगे।