कब तक कर सकते हैं आवेदन
नोटिस में दी जानकारी के मुताबकि, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई 2024 से शुरू होंगे। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है। कब होगी परीक्षा (CLAT Exam Kab Hoga )
क्लैट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को होगा। वहीं बात करें टाइमिंग तो परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र लॉ की यूजी और पीजी (Law UG And PG Courses) दोनों कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
12वीं में होने चाहिए इतने अंक
क्लैट परीक्षा में पास करने के लिए जरूरी है कि आप कम से कम 45 मार्क्स से 12वीं पास हों। वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए ये प्रतिशत 40 प्रतिशत है। ऐसे कैंडिडे्टस जो इस साल 12वीं की परीक्षा देंगे वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप क्लैट पीजी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो जरूरी है कि आपने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की हो। आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत मार्क्स निर्धारित किए गए हैं। लॉ यूजी के आखिरी साल के कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
क्लैट यूजी के लिए आवेदन करने के लिए आपको 4000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 3500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।