CLAT 2019 अंडर ग्रेजुएट (LLB)
प्रवेश परीक्षा का हिस्सा बनने के लिए परीक्षार्थी द्वारा 12वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। एससी/एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 12वीं में 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। जो परीक्षार्थी 2019 में 12वीं की परीक्षा देंगे। वो उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
एलएलएम, एलएलबी, एलएलबी (ऑनर्स) समतुल्य डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों के 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। जो फाइनल इयर की परीक्षा देंगे वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। प्रार्थी को पिछली कक्षा में पास होने का सबूत देना होगा।
CLAT 2019 अंडर ग्रेजुएट एलएलबी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कुल 200 प्रश्न आएंगे। नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
CLAT 2019 आवेदन जनवरी 2019 में शुरु होंगे। उम्मीदवार CLAT की आधिकारिक वेबसाइट www.clat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार CLAT 2019 आवेदन र्सिफ ऑनलाइन ही कर सकते हैं। दूसरे किसी भी माध्यम से किए गए CLAT 2019 आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा। CLAT 2019 आवेदन करते समय उम्मीदवारों को जरुरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा। आवेदन करने के साथ-साथ उम्मीदवारों को CLAT परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। बिना आवेदन शुल्क जमा किए CLAT 2019 आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी।