कब जारी होंगे सैंपल पेपर? (CBSE Sample Paper)
सीबीएसई की 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सीबीएसई सैंपल पेपर जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से इस तरह का कोई अपडेट सामने नहीं आया है। पिछले कुछ सालों में सीबीएसई जुलाई महीने तक बच्चों के लिए सैंपल पेपर जारी कर देता था। परीक्षा पैटर्न में क्या बदलाव हुए हैं
इस बार परीक्षा में लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर प्रश्नों को कम किया जाएगा। इसके बदले पेपर में कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्न ज्यादा जाएंगे यानी पेपर में MCQs प्रश्नों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन, केस-बेस्ड और सोर्स-बेस्ड इंटिग्रेटिड प्रश्न शामिल है।
शुरू हो गए रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी स्कूल को निर्धारित समय के अंदर ही रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2024 है।