scriptCTET परीक्षा हुई स्थगित, CBSE ने नोटिस जारी कर दी ये जानकारी  | CBSE Release Notice About CTET Exam 2024 Date, Exam in Now postponed | Patrika News
परीक्षा

CTET परीक्षा हुई स्थगित, CBSE ने नोटिस जारी कर दी ये जानकारी 

CTET Exam Schedule: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) ने परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। CTET परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। सीटीईटी परीक्षा पहले 1 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन अब …

नई दिल्लीSep 22, 2024 / 01:52 pm

Shambhavi Shivani

CTET Exam
CTET Exam Schedule: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। सीटीईटी परीक्षा पहले 1 दिसंबर को होने वाली थी। लेकिन अब ये 15 दिसंबर को होगी। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए ctet.nic.in पर जाएं। 

अब 15 दिसंबर को होगी परीक्षा

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की डेट बढ़ा दी है। सीटीईटी परीक्षा पहले 1 दिसंबर 2024 को होने वाली थी। लेकिन अब 15 दिसंबर को 2 शिफ्ट में होगी। सीटीईटी की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक कारणों से सीटीईटी परीक्षा डेट बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें
 

यूपी की इस यूनिवर्सिटी से एक साथ दो कोर्स में लें डिग्री, बस रखना होगा इस बात का ख्याल

एक दिन पहले भी हो सकती है परीक्षा (CTET Exam)

वहीं इस नोटिस में ये भी जानकारी दी गई है कि यदि किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होगी तो वहां ये परीक्षा 14 दिसंबर को भी आयोजित की जा सकती है। सीटीईटी की नोटिस में लिखा है, “प्रशासनिक कारणों से CTET परीक्षा को 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को री-शेड्यूल किया जा रहा है। अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, तो परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है।” 

नोट कर लें फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

सीटीईटी परीक्षा के लिए 16 सितंबर 2024 से आवेदन लिए जा रहे हैं। वहीं फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। 16 अक्टूबर की रात 11:59 से पहले फॉर्म भरकर जमा कर दें। सामान्य या ओबीसी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क पेपर I या II के लिए 1 हजार रुपये और पेपर I और II (दोनों के लिए) 1,200 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को पेपर I या II के लिए 500 रुपये और पेपर I और II (दोनों के लिए) 600 रुपये जमा करने होंगे। 

Hindi News / Education News / Exam / CTET परीक्षा हुई स्थगित, CBSE ने नोटिस जारी कर दी ये जानकारी 

ट्रेंडिंग वीडियो