सीबीएसई बोर्ड के अनुसार सभी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरु होगी तथा स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे एग्जाम रूम में पहुंचना अनिवार्य होगा। 10 बजे छात्रों को आंसरशीट बांट दी जाएगी। परीक्षा सुबह 10:30 से शुरू होगी और छात्रों को 15 मिनट पहले यानी 10:15 बजे प्रश्नपत्र मुहैया करा दिए जाएंगे और 10.30 बजे छात्र सवालों के जवाब लिखना शुरू कर देंगे।
बोर्ड ने कहा कि इस बार 10th तथा 12th परीक्षा का रिजल्ट जल्दी घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 20 अप्रैल तक सभी एग्जाम पेपर्स का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा 10 मई 2019 से पहले 10th तथा 12th परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।