15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सात जनवरी को

ऑन लाइन/ऑफ लाइन आवेदन फॉर्म घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर आगामी 30 नवम्बर तक उपलब्ध रहेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Oct 28, 2017

Sainik School

Sainik School

लखनऊ। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल, नैनीताल समेत देश के अन्य सैनिक स्कूलों में सत्र 2018-19 के दौरान कक्षा छह एवं कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले बालकों की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा पूरे देश में आगामी सात जनवरी को आयोजित होगी। सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में यह प्रवेश परीक्षा ग्यारह केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच दिसम्बर है। ऑन लाइन/ऑफ लाइन आवेदन फॉर्म घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर आगामी 30 नवम्बर तक उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल्स सोसाइटी द्वारा एक परिपत्र के अनुसार कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश लेने के इच्छुक बालकों की आयु पहली जुलाई, 2017 को क्रमश: 10 से 11 वर्ष तथा 13 से 14 वर्ष होना आवश्यक है। प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा के बारे में और अधिक जानकारी इस संबंध में सैनिक स्कूल्स सोसाइटी द्वारा प्रकाशित होने वाले विज्ञापन अथवा घोड़ाखाल सैनिक स्कूल, नैनीताल के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा संचालित वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ आगामी छह फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि छह फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 10 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन में जबकि इंटर की 25 दिनों में पूरी होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे जबकि दूसरी पाली दिन 2 से 5.15 बजे तक होगी।

उन्होंने बताया कि 2018 की परीक्षा के लिए 6729540 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 3712508 ने हाईस्कूल तथा 3017032 ने इंटर के लिए पंजीकरण किया है। गत 2017 में कुल 6061034 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें हाईस्कूल के लिए 3404715 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2656319 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सचिव ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2018 में 668506 परीक्षार्थियों की वृद्धि हुई है।

वर्ष 2018 की परीक्षा में केन्द्रों की संख्या सीमित किए जाने के उद्देश्य से इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा मानविकी, वाणिज्य व व्यवसायिक वर्ग के परीक्षार्थियों की परीक्षा एक साथ तथा विज्ञान वर्ग की परीक्षा की अलग तिथि से पृथक संकेतांक से सम्पादित कराई जाएगी।