इस बार काम नहीं आएंगे पुराने तरीके, UP Police Constable 2024 फिजिकल टेस्ट को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम, यहां देखें सभी बदलाव
क्या है ट्रिपल 8 का फॉर्मूला? (Exam Tips Triple 8 Formula Kya Hai)
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने छात्रों को अपने रूटीन में ट्रिपल 8 का फॉर्मूला अपनाने की सलाह दी। उनके मुताबिक सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को ये फॉर्मलूा अपनी रूटीन में शामिल करना चाहिए। इस एग्जाम टिप्स (Exam Tips) को जेईई, नेट, नीट परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स भी अपना सकते हैं। ट्रिपल 8 का मतलब 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ाई करना और 8 घंटे मौज-मस्ती करना।बीटेक के स्टूडेंट करें IIT Madras का ये इंटर्नशिप, प्लेसमेंट भी और जॉब सेक्टर में बढ़ेगी डिमांड
इस तरह बनाएं टाइम टेबल (Exam Time Table)
इस फॉर्मूला के तहत, छात्रों को 8 घंटे का समय पढ़ाई के लिए देना चाहिए और 8 घंटे सोने के लिए रखना चाहिए। वहीं बचे हुए 8 घंटे में अपने सारे काम जैसे कि खाना-पीना, मौज मस्ती, कोई मूवी देखना या दोस्तों से मिलना। यूपीएससी जैसी टफ परीक्षा को पास करने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं है बल्कि समाजिक ज्ञान भी होना चाहिए। वहीं इस फॉर्मूले की मदद से छात्रों की पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी और उनका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।