scriptक्या है ट्रिपल 8 का फॉर्मूला? इसकी मदद से मुश्किल से मुश्किल परीक्षा आसानी से कर सकते हैं पास  | Use triple 8 formula and get success in UPSC JEE and NEET UG Exam | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

क्या है ट्रिपल 8 का फॉर्मूला? इसकी मदद से मुश्किल से मुश्किल परीक्षा आसानी से कर सकते हैं पास 

Exam Tips Triple 8 Formula: ट्रिपल 8 फॉर्मूले की मदद से मुश्किल परीक्षाओं की तैयारी भी आसानी से की जा सकती है। इसके तहत 8 घंटे का समय पढ़ने के लिए देना होता है…

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 12:31 pm

Shambhavi Shivani

Exam Tips Triple 8 Formula
Exam Tips Triple 8 Formula: परीक्षाओं का मौसम शुरू होने वाला है। जेईई, नीट से लेकर यूपीएससी जैसी मुश्किल परीक्षाएं होने वाली हैं। ये परीक्षाएं सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर की मुश्किल परीक्षाओं की लिस्ट में आती हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं में पास होने के लिए न सिर्फ कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है बल्कि सही गाइडेंस की भी आवश्यकता होती है। 
जेईई, नीट और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं के सिलेबस और पैटर्न सब कुछ काफी टफ होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पहले प्रयास में ही इन परीक्षाओं में पास होना चाहते हैं तो आपको ट्रिपल 8 का फॉर्मूला (Triple 8 Formula For Tough Exams) अपनाने की जरूरत है। इससे आपके पास होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। 
यह भी पढ़ें

इस बार काम नहीं आएंगे पुराने तरीके, UP Police Constable 2024 फिजिकल टेस्ट को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम, यहां देखें सभी बदलाव 

क्या है ट्रिपल 8 का फॉर्मूला? (Exam Tips Triple 8 Formula Kya Hai)

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने छात्रों को अपने रूटीन में ट्रिपल 8 का फॉर्मूला अपनाने की सलाह दी। उनके मुताबिक सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को ये फॉर्मलूा अपनी रूटीन में शामिल करना चाहिए। इस एग्जाम टिप्स (Exam Tips) को जेईई, नेट, नीट परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स भी अपना सकते हैं। ट्रिपल 8 का मतलब 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ाई करना और 8 घंटे मौज-मस्ती करना। 
यह भी पढ़ें

बीटेक के स्टूडेंट करें IIT Madras का ये इंटर्नशिप, प्लेसमेंट भी और जॉब सेक्टर में बढ़ेगी डिमांड

इस तरह बनाएं टाइम टेबल (Exam Time Table)


इस फॉर्मूला के तहत, छात्रों को 8 घंटे का समय पढ़ाई के लिए देना चाहिए और 8 घंटे सोने के लिए रखना चाहिए। वहीं बचे हुए 8 घंटे में अपने सारे काम जैसे कि खाना-पीना, मौज मस्ती, कोई मूवी देखना या दोस्तों से मिलना। यूपीएससी जैसी टफ परीक्षा को पास करने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं है बल्कि समाजिक ज्ञान भी होना चाहिए। वहीं इस फॉर्मूले की मदद से छात्रों की पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी और उनका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। 

Hindi News / Education News / Exam Tips & Tricks / क्या है ट्रिपल 8 का फॉर्मूला? इसकी मदद से मुश्किल से मुश्किल परीक्षा आसानी से कर सकते हैं पास 

ट्रेंडिंग वीडियो