एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

UPSC Exam Tips: एक महीने में है परीक्षा, नहीं है ज्यादा समय तो इस तरह से करें तैयारी…सफलता जरूर मिलेगी

UPSC Exam Tips In Hindi: यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है, प्रीलिम्स, दूसरा यूपीएससी मेंस और तीसरा यूपीएससी इंटरव्यू। ऐसे में तीनों परीक्षा की तैयारी करनी होती है।

नई दिल्लीMay 27, 2024 / 04:04 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Exam Tips And Tricks In Hindi: यूपीएससी देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। अगले महीने यानी कि 16 जून को यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में छात्र अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। यदि आपने अब तक यूपीएससी पीरक्षा के लिए कोई स्ट्रैटजी नहीं बनाई है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। 
यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है, प्रीलिम्स, दूसरा यूपीएससी मेंस और तीसरा यूपीएससी इंटरव्यू। 16 जून को यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2024) ऑफलाइन मोड में है। इसमें ऑब्जेक्टिव बेस्ड कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से 80 सवाल सीसैट के और 100 जीएस यानी जनरल स्टडीज के रहेंगे। मालूम हो कि इसमें सफल अभ्यर्थी ही अगले राउंड की परीक्षा यानी कि यूपीएससी मेंस की परीक्षा दे पाएंगे। 

यह भी पढ़ें

Kavya Maran: क्रिकेट के लिए जुनून, करोड़ों की मालकिन…आखिर कौन हैं काव्या, इस विश्वविद्यालय से की है पढ़ाई

सिलेबस का रखें ध्यान (UPSC Exam Syllabus)

परीक्षा की तैयारी करते समय सिलेबस का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यदि आप तैयारी में कोचिंग की मदद ले रहे हैं तो आप थोड़ा-बहुत शिक्षक पर निर्भर करते हैं। लेकिन जब आप घर बैठे परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सिलेबस की पूरी जिम्मेदारी आपकी हो जाती है। आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसका लेटेस्ट सिलेबस निकाल कर रख लें। फिर उस अनुसार तैयारी करें। 

यह भी पढ़ें

यूपीएससी निकालना है तो करना होगा अपनी आदतों में बदलाव, ध्यान दें

सोशल मीडिया से बनाएं दूरी (UPSC Exam Tips)

किसी भी परीक्षा के लिए फोकस रहना जरूरी है, इसके लिए आपको सोशल मीडिया से दूरी बनाना होगा। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Tips) देने वाले छात्रों के लिए ये सबसे बड़ी टिप्स में से एक है। छात्र जो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, वो अपनी पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान दे पाते हैं। अब के दौर में सोशल मीडिया कंपटीशन, जलन और नफरत के प्रचार-प्रसार का माध्यम बन गया है। 

यह भी पढ़ें

Kyrgyzstan MBBS: एमबीबीएस के लिए भारत से क्यों बेहतर है किर्गिस्तान? जानिए, यहां की फीस 

अनुशासन के साथ फॉलो करें टाइम टेबल (UPSC Exam Tips)

किसी भी छात्र के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अनुशासन। ऐसे छात्र जिनके पास एक या दो साल का समय है, उन्हें अनुशासन के साथ टाइम टेबल फॉलो करना चाहिए। हालांकि, टाइम टेबल बनाते समय उसमें खुद के लिए ब्रेक का समय भी रखें। पढ़ाई के साथ-साथ ब्रेक लेना भी जरूरी है। 

मॉक टेस्ट और पुराने पेपर को सॉल्व करें 

मॉक टेस्ट (Free Mock Test For CUET UG Exams) देने से परीक्षाओं का अनुभव होता है और इससे आपका आत्मविश्ववास बढ़ेगा। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या नेशनल लेवल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मॉक टेस्ट जरूर दें, इससे आपकी तैयारी अच्छे से हो जाएगी। साथ ही पिछले साल के प्रश्न पत्र भी हल करें। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Exam Tips & Tricks / UPSC Exam Tips: एक महीने में है परीक्षा, नहीं है ज्यादा समय तो इस तरह से करें तैयारी…सफलता जरूर मिलेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.