कब होगी परीक्षा? (UP Police Constable Bharti Exam)
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 60244 अभ्यर्थियों के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को करने का निर्णय लिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्टों में किया जाएगा। हर पाली की परीक्षा में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यह भी पढ़ें
डॉक्टर, इंजीनियर बनने का है सपना, इस तरह मिलेगा स्टूडेंट लोन, देखें जरूरी योग्यता और डॉक्यूमेंट्स
पैटर्न और सिलेबस देख लें
ऐसे कैंडिडेट जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें तैयारी में जुट जाना चाहिए। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी की सबसे बड़ी रणनीति है कि आप इसका पैटर्न और सिलेबस देख लें। इससे उम्मीदवारों को प्रश्न फॉर्मेट, सेक्शन वाइज आंसर, सेक्शन की संख्या आदि समझने में मदद मिलेगी।सभी विषयों पर ध्यान दें (Exam Tips And Tricks)
यूपी पुलिस कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा में सभी विषयों जैसे कि सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, मानसिक क्षमता आदि पर ध्यान केंद्रित करें और इनकी तैयारी अच्छे से कर लें। यह भी पढ़ें