एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

NEET UG Exam 2024: कम समय में कैसे करें नीट की तैयारी, काम आएगी ये टिप्स

NEET UG 2024 Exam Tips: नीट यूजी परीक्षा में अब कुछ ही समय रह गया है। ऐसे में छात्र भरपूर नींद लें और अच्छा भोजन करें।

नई दिल्लीMay 03, 2024 / 03:42 pm

Shambhavi Shivani

NEET UG 2024 Exam Tips: नीट यूजी परीक्षा में अब कुछ ही समय रह गया है। 5 मई 2024 को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें देश भर के कई राज्यों के छात्र शामिल होंगे। यह परीक्षा काफी कठिन होती है। लेकिन सही रणनीति और अनुशासन के दम पर सफलता पाई जा सकती है। जानते हैं ऐसे कुछ टिप्स जिनकी मदद से कम समय में नीट की तैयारी की जा सकती है।

रिवाइज करें और एनसीईआरटी की किताबें पढ़ें (NCERT Books) 

परीक्षा में बहुत कम समय है, इसलिए नए कॉन्सेप्ट को पढ़ने के बदले पढ़े हुए को रिवाइज करें। नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam 2024) में सफलता हासिल करने के लिए छात्रों का एनसीईआरटी की किताब पढ़ना जरूरी है। एनसीईआरटी बुक्स (NCERT Books) की मदद से अपना कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें। 

यह भी पढ़ें

एनटीए ने जारी किया नोटिस, शुरू हो गए आवेदन, जून में इस तारीख को होगी परीक्षा

नींद और अच्छा भोजन है जरूरी

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वालों को भरपूर नींद लेनी चाहिए। नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam 2024) में अब कुछ ही समय बचे हैं। ऐसे में हर छात्र को भरपूर नींद लेनी चाहिए। 8 घंटे की नींद से तन और मन दोनों स्वस्थ्य रहेगा। 

यह भी पढ़ें

NEET UG Exam 2024: परीक्षा देने से पहले जान लें ये नियम, छोटी सी गलती और बर्बाद हो जाएगा करियर

ग्रुप डिस्कशन करें 

परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए ग्रुप डिस्कशन और ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं। इससे आपको प्रश्न सॉल्व करने में मदद मिलेगी और साथ ही अपनी तैयारी का अंदाजा लगेगा। बीते कुछ सालों के मॉक टेस्ट और प्रश्नों को हल कर सकते हैं। 

कब होगी परीक्षा? (NEET UG Exam 2024)

परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को एक ही पाली में होगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5:20 बजे तक चलेगी। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे सुबह से शुरू होकर 1:30 बजे तक चलेगा। सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पहुंचें।

Hindi News / Education News / Exam Tips & Tricks / NEET UG Exam 2024: कम समय में कैसे करें नीट की तैयारी, काम आएगी ये टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.