सिविल सेवा में होना है शामिल
जयपुर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल (मानसरोवर) की छात्रा निकिता ने 12वीं में 99 प्रतिशत हासिल करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। निकिता राजस्थान के झुंझुनूं जिला से आती हैं। वे आगे चलकर सिविल सेवा (Civil Services) में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वो अभी से ही अपने लक्ष्य को लेकर क्लियर हैं। यह भी पढ़ें
मां ने बकरी और भैंस पालकर बेटे को पढ़ाया, लाल ने फहराया यूपीएससी में परचम
10वीं-12वीं के छात्र मोबाइल फोन से रहें दूर (Success Mantra)
राजस्थान पत्रिका से बातचीत में निकिता ने कहा कि अभी वो किशोरावस्था में हैं। लेकिन उन्होंने कभी पर्सनल मोबाइल फोन रखने की चाहत नहीं जताई। 19 साल की उम्र में भी उनके पास खुद का फोन नहीं है। कोविड के समय जब उन्हें ऑनलाइन क्लासेज करने होते थे तो वे अपने माता-पिता का फोन इस्तेमाल किया करती थीं। उन्होंने सभी छात्रों को यह सलाह दी कि वे सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से दूर रहें, यही सबसे बड़ा सक्सेस मंत्र (Success Mantra) है। निकिता का मानना है कि 10वीं-12वीं कक्षा (10th-12th Students) के छात्रों को फोन केवल उनके लक्ष्य से भटकाता है। यह भी पढ़ें