बचे हुए दिनों का टाइम टेबल बना लें (Exam Tips And Tricks)
सबसे पहले बचे हुए दिनों का टाइम टेबल बना लें जैसे कि क्या रिवाइज करना है, कितने समय तक करना है और कब तक वो विषय खत्म कर लेना है। इस टाइम टेबल के हिसाब से ही चलें। टाइम टेबल में मॉक टेस्ट, रिवीजन, और पढ़ने सभी को समय दें। यह भी पढ़ें
क्या आप भी कर रहे हैं फुल टाइम जॉब के साथ तैयारी…काम आएगी IFS हिमांशु त्यागी की ये टिप्स
रिवीजन जारी रखें
इस वक्त जब यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam 2024) में कुछ ही दिन बचे हैं तो अपना रिवीजन वर्क जारी रखें। कोई नया हिस्सा शुरू न करें, जिसे अब तक नहीं पढ़ा हो। इससे आपका बहुत सारा वक्त नए विषय या टॉपिक को समझने में लग जाएगा। इसके बदले पुराने पढ़े हुए को अधिक-से-अधिक रिवीजन करें। यह भी पढ़ें- बेटे की तैयारी के लिए मां ने छोड़ा शहर, ऐसी थी स्ट्रैटजी, जानिए जेईई मेन में चौथी रैंक हासिल करने वाले आदित्य की कहानी