किसी भी परीक्षा के लिए स्ट्रैटजी बनाने के लिए जरूरी है कि आप उस परीक्षा के पैटर्न (Exam Pattern Of CUET UG) को समझें। इस तरह आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे। पैटर्न की समझ रखने से छात्रों को सही दिशा मिलती है।
सीयूईटी परीक्षा में अधिकांश सवाल बोर्ड स्तर के होते हैं, ऐसे में आप बोर्ड एग्जाम के सिलेबस (Board Exam Syllabus) को ध्यान में रखकर पढ़ें। ऐसा करने से आपका कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएगा और हर विषय पर बेसिक ज्ञान के साथ आपकी समझ और मजबूत होगी।
मॉक टेस्ट (Free Mock Test For CUET UG Exams) देने से परीक्षाओं का अनुभव होता है और ये आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो मॉक टेस्ट जरूर दें, इससे आपकी तैयारी अच्छे से हो जाएगी।
कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो यूट्यूब से ही पूरा सिलेबस पढ़ते हैं, ऐसा न करें। हालांकि, यूट्यूब की मदद चीजों को समझने के लिए ले सकते हैं। कई बार यूट्यूब आसान भाषा में प्रश्नों को समझाता है। सीयूईटी के टॉपर्स भी अभ्यर्थियों को यूट्यूब की मदद लेने की सलाह देते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक, CUET-UG की तैयारी के लिए एनसीईआरटी (NCERT Books) की किताबें अच्छी साबित होती हैं। परीक्षा से पहले एनसीईआरटी की किताबों से जरूर पढ़ें। इससे आपका कॉन्सेप्ट क्लियर होगा।