समय का सही उपयोग: 10वीं कक्षा में टॉप करने के टिप्स : 10th Class Topper
10th Class Topper : राइटिंग प्रैक्टिस
परीक्षा में तेज गति से लिखने के लिए प्रैक्टिस जरूरी है। अत: प्रतिदिन लेखन का अभ्यास करें। परीक्षा को तनाव के रूप में न लेकर एक अवसर समझें, इससे पढ़ाई में ज्यादा मन लगता है।10th Class Topper : पसंदीदा एक्टिविटी :
पढ़ाई के बीच थोड़ी देर पसंदीदा संगीत सुनें या कोई एक्टिविटी करें। आत्मविश्वास मजबूत बनाने पर फोकस करें।10th Class Topper : स्मार्ट रीडिंग हैबिट
स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने के लिए हर विषय को परफेक्ट समय दें और स्कोरिंग विषय पर ध्यान दें। यदि किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो अपने टीचर या माता-पिता को जरूर बताएं। यह भी पढ़ें : Top Colleges In Rajasthan: यहां से कर ली कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई तो मिलेगा लाखों का प्लेसमेंट