कई परम्पराएं टूटीं
बोरिस जॉनसन के पीएम हाउस में घुसते ही एक और अनोखा रेकॉर्ड बना। 57 साल के बाद ऐसा हुआ कि किसी ब्रिटिश पीएम के साथ उसकी पत्नी ने डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश नहीं किया। आपको बता दें कि 25 साल की शादी के बाद अपनी पूर्व पत्नी मरीना व्हीलर से जॉनसन अलग हो चुके हैं। परमपरा है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में जब कोई नया प्रधानमंत्री प्रवेश करता है तो मीडिया और कैमरों के सामने अभिवादन करता है। अक्सर इस पल में प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी बच्चे होते हैं।
कौन हैं प्रीति पटेल, जिनको ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दी है यह अहम जिम्मेदारी
स्टाफ के साथ नजर आईं पीएम की गर्लफ्रेंड
डाउनिंग स्ट्रीट में नए ब्रिटिश PM की गर्लफ्रेंड स्टाफ के साथ आईं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन अपनी पूर्व पत्नी से अलग हो चुके हैं। अब ब्रिटेन के राजनीतिक गलियारों के साथ ही सोशल मीडिया में भी इस बात की चर्चा है कि क्या बोरिस जॉनसन 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पत्नी के स्थान पर अपनी गर्लफ्रेंड को ले आएंगे। अगर ऐसा हुआ तो जॉनसन पहले पीएम बनेंगे जो यह कारनामा करेंगे। बोरिस जॉनसन का उनकी पत्नी से तलाक का केस फिलहाल कोर्ट में है और दोनों के 4 बच्चे हैं
क्या कहता है ब्रिटेन का कानून
नए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करते समय उनकी गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स को स्टाफ के साथ आगे की पंक्ति में देखा गया। कैरी साइमंड्स को देखते ही मीडियाकर्मी उनकी तस्वीरें लेने के लिए उतावले हो गए। कैरी साइमंड्स कंजरवेटिस पार्टी की पूर्व कम्युनिकेशन प्रमुख रह चुकी हैं। कानूनी जानकार कहते हैं की लिए बोरिस जॉनसन का तलाक लिए बिना गर्लफ्रेंड के साथ पीएम आवास में रहना मुश्किल है। तकनीकी तौर पर पीएम अभी भी विवाहित हैं और ऐसी परिस्थिति में किसी अन्य महिला के साथ रहना ब्रिटेन के नैतिकता और गोपनीयता के कानूनों का उल्लंघन माना जाएगा।’
ब्रिटेन: पीएम पद संभालते ही बोरिस जॉनसन का ऐलान, बिना किसी किंतु-परंतु के लागू होगा ब्रेक्जिट
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..