दो अलग-अलग जहाज हादसे
नौसेना की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त नाव पर करीब 117 लोग सवार थे। बताया जा रहा कि पहले अल्बोरन सागर के पश्चिम छोर से एक जहाज गायब हो गया। उस वक्त उसमें 53 लोग सवार थे। उसमें से अबतक सिर्फ एक को ही बचाया जा सका है, जिसका इलाज मोरक्को में चल रहा है। वहीं शनिवार को लीबिया के पास एक दूसरा जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ। कहा जा रहा कि इस जहाज में 120 लोग सवार थे।
2018 में समुद्री हादसे में करीब 2200 लोगों की मौत
इससे संबंधित एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस तरह समुद्र पार करते हुए साल 2018 में करीब 2200 लोगों की मौत हो गई। इस पर शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने कहा कि हम यूरोप के दहलीज पर हो रहे इतनी मौतों को देखते हुए अपनी आंखें बंद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि समुद्र में फंसे जिंदगियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने से किसी को नहीं रोका जाना चाहिए।