कौनसे देश लेंगे हिस्सा?
अगले महीने यूके में होने वाली नर्सों की हड़ताल में इंग्लैंड (England) के साथ वेल्स (Wales) और नॉर्थेर्न आयरलैंड (Northern Ireland) का नर्सिंग स्टाफ भी हिस्सा लेगा। स्कॉटलैंड (Scotland) के नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल में शामिल होने से मना कर दिया है।
भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नाइजीरिया का नया प्लान, लॉन्च किए नए करेंसी नोट्स
कब होगी दोनों हड़तालें?
यूनाइटेड किंगडम के नर्सिंग स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पहली हड़ताल 15 दिसंबर को और दूसरी हड़ताल 20 दिसंबर को होगी। इन दोनों हड़तालों में बड़ी तादाद में नर्सिंग स्टाफ शामिल होगा और अपनी आवाज़ मुखर करेगा।
क्या है हड़तालों का मकसद?
नर्सिंग स्टाफ द्वारा की जा रही हड़तालों का मकसद उचित वेतन के लिए आवाज़ उठाना है। दरअसल यूनाइटेड किंगडम की सरकार नर्सिंग स्टाफ को उचित वेतन नहीं देती, जिससे उनमें लंबे समय से असंतोष की भावना बनी हुई है। कोरोना काल में भी सरकार की तरफ से नर्सिंग स्टाफ को सहायता नहीं मिली। साथ ही बढ़ती हुई महंगाई भी लोगों की जेब पर मार कर रही है। रॉयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग यूनियन (Royal College of Nursing Union) के अनुसार सरकार ने उनसे बातचीत करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया। इसके बाद ही यूनियन को हड़ताल करने का फैसला करना पड़ा। रॉयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग यूनियन के प्रमुख ने भी कहा कि नर्सिंग स्टाफ उचित वेतन पाने का हकदार है और सरकार को उनकी मांग माननी चाहिए।