यूरोप

तुर्की में हाई स्पीड ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत, 44 लोग घायल

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है

Dec 13, 2018 / 06:21 pm

Siddharth Priyadarshi

तुर्की में हाई स्पीड ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, कई लोग घायल

अंकारा। तुर्की में एक हाईस्पीड ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 44 लोग घायल बताए जा रहे हैं। तुर्की की राज्य संचालित समाचार एजेंसी का कहना है कि हाई स्पीड ट्रेन राजधानी अंकारा में एक ओवरपास में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद कई लोग घायल हो गए हैं। राज्य संचालित समाचार अनाडोलू एजेंसी का कहना है कि दुर्घटना में हाई स्पीड ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। यह ट्रेन अंकारा से केंद्रीय तुर्की शहर कोन्या तक पहुंच गई थी। घटनास्थल पर एम्बुलेंस और सुरक्षा कर्मी भेजे गए हैं। दुर्घटना का कारण तुरंत ज्ञात नहीं हो सका लेकिन बताया जा रहा है कि है स्पीड ट्रेन के ट्रैक में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद वह पटरी से उतर गई थी|

कैसे हुआ हादसा

न्यूज चैनल सीएनएन का कहना है कि एक तुर्की हाई स्पीड ट्रेन अंकारा में एक ओवरपास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और दो कोच बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। कुछ लोगों के मरने की आशंका भी जताई जा रही है। चैनल के वीडियो फुटेज ने दृश्य में आपातकालीन श्रमिकों को दिखाया है। चैनल ने कहा कि यह ट्रेन राजधानी अंकारा से केंद्रीय तुर्की प्रांत कोन्या की यात्रा कर रही थी। इस साल तुर्की में यह दूसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना है। इससे पहले 360 यात्रियों के साथ पैक ट्रेन जुलाई में उत्तर-पश्चिम तुर्की में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 24 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए।यह ट्रेन इस्तांबुल से तुर्की और बल्गारिया की सीमा पर के कपिकुले जाए रही थी। इस गाड़ी के छह डब्ब्बे पटरी से उतर गए।

Hindi News / world / Europe News / तुर्की में हाई स्पीड ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत, 44 लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.