यूरोप

स्कॉटलैंड: पूर्व उपमंत्री पर लगे यौन शोषण के 14 आरोप, सुनवाई के दौरान किया ये चौंकाने वाला काम

गुरुवार को वो एक प्राइवेट सुनवाई के लिए एडिनबर्ग के शेरिफ कोर्ट पहुंचे थे।

Jan 25, 2019 / 03:26 pm

Shweta Singh

स्कॉटलैंड: पूर्व उपमंत्री पर लगे यौन शोषण के 14 आरोप, सुनवाई के दौरान किया ये चौंकानेवाला काम

एडिनबर्ग। स्कॉटलैंड के पूर्व उपमंत्री एलेक्स सैलमंड को अदालत ने यौन शोषण का दोषी करार दिया। उनपर कई तरह के यौन शोषण और दो बार रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। गुरुवार को वो एक प्राइवेट सुनवाई के लिए एडिनबर्ग के शेरिफ कोर्ट पहुंचे थे।

पूर्व उपमंत्री पर कुल 14 आरोप

बताया जा रहा है कि पूर्व उपमंत्री पर कुल 14 आरोप लगाए गए हैं। इनमें से 9 आरोप यौन शोषण के, 2 रेप की कोशिश, अभद्र तरीके से छुने के दो आरोप और एक शांति में बाधा डालने का आरोप है। आरोपी मंत्री ने इस सुनवाई के दौरान कोई दलील नहीं दी। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। कोर्ट से बाहर निकलते हुए उसने रिपोर्टरों के सवाल का जवाब देते हुए खुद को बेगुनाह बताया। उसने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उसने कोई भी गलत काम नहीं किया है। उनका कहना है कि वो हर तरीके से निर्दोष हैं।

खुद को बताया बेगुनाह

रिपोर्टरों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं बस इन आरोपों से इनकार कर सकता हूं और इतना कहूंगा कि मैं अपने सच साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। मुझे न्यायपालिका में भरोसा है और मैं अपना केस यहां जीतकर दिखाउंगा।’ वहीं इस मामले पर टिप्पणी करते हुए वहां की वर्तमान उपमंत्री ने कहा कि ये केस कई लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला है।

Hindi News / World / Europe News / स्कॉटलैंड: पूर्व उपमंत्री पर लगे यौन शोषण के 14 आरोप, सुनवाई के दौरान किया ये चौंकाने वाला काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.