जोस फेरिन्हो एयरोड्रम के पास के जंगल में लगी आग
एक पुर्तगाली टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक मृतकों की सटीक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, दाव किया जा रहा है कि ये 67 और 41 साल के दो लोग हैं जो पायलट और उसके छात्र हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि लीरिया में हुए इस हल्के विमान के दुर्घटना के बाद जोस फेरिन्हो एयरोड्रम के पास के जंगल में आग लग गई। दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
2019 में हुए विमान दुर्घटनाओं में इतने की गई जान
स्थानीय समयानुसार के यह घटना सुबह 4.48 बजे घटित हुई। बता दें कि इस विमान दुर्घटना के बाद इस दक्षिण यूरोपीय देश में 2019 में विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले मार्च में र्बगसा में हुए विमान दुर्घटना में दो लोग मारे गए थे। हाल ही में विमान हादसे के कई बड़े मामले सामने आए हैं। कुछ महीने पहले इथियोपियन एयरलाइंस के विमान के क्रैश होने से उसमें सवार करीब 157 लोगों की मौत हो गई थी।