रुसी स्कूल की बिल्डिंग पर किया कब्ज़ा
यूक्रेन की ही तरह पोलैंड भी रूस का पड़ोसी देश है। हालांकि दोनों देशों के बीच कुछ खास संबंध नहीं हैं। पोलैंड ने आज अपनी राजधानी वॉरसॉ (Warsaw) में एक रुसी हाई स्कूल की बिल्डिंग पर कब्ज़ा कर लिया है। यह स्कूल वॉरसॉ में स्थित रुसी दूतावास के पास ही स्थित है और इस कूल में ज़्यादातर रुसी डिप्लोमैट्स के बच्चे पढ़ते हैं। इस कब्ज़े के बारे में पोलैंड के विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया है कि स्कूल की बिल्डिंग वॉरसॉ सिटी हॉल की प्रॉपर्टी है।
ChatGPT पर इटली में लगा बैन एक महीने बाद हटा, लोग फिर से कर सकेंगे इस्तेमाल
रूस ने दी चेतावनी पोलैंड के इस कदम से रूस की नाराज़गी बढ़ गई है। वॉरसॉ में रूस के दूत ने इसे गैरकानूनी बताया है। रुसी दूत ने इस स्कूल बिल्डिंग को उनके देश के डिप्लोमैट्स और उनके बच्चों के लिए पढ़ने की जगह बताई है। साथ ही इसे अपने डिप्लोमैटिक मिशन का हिस्सा भी बताया है। साथ ही जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बारे में रुसी दूत ने कहा कि कोई भी फैसला रूस की सरकार ही लेगी, पर वॉरसॉ में उनका स्कूल जारी रहेगा और इसे पोलैंड की राजधानी में स्थित रुसी दूतावास की बिल्डिंग के दूसरे हिस्से में चलाया जाएगा।