ये भी पढ़ें: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की गाड़ियों की हुई नीलामी, 3.29 करोड़ में हुई बिक्री
ये भी पढ़ें: मुंबई के एक ही जेल में रहेंगे नीरव मोदी और विजय माल्या, जज ने बताई वजह
नीरव मोदी ने जमानत के लिए दी थी ये दलील
गौरतलब है कि नीरव मोदी ने जमानत के लिए लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में अजीबो गरीब दलील दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीरव के वकील ने कोर्ट से कहा कि मेरे मुवक्किल को कुत्तों की देखभाल करने के लिए जमानत मिलनी चाहिए, क्योंकि अगर वे जेल में होंगे तो उनका पालतू कुत्ता घर में अकेला रह जाएगा। हालांकि कोर्ट ने सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: नीरव मोदी ने कोर्ट से कहा था- कुत्ते की देखभाल करने के लिए ही जमानत दे दीजिए
लंदन में गिरफ्तार हुआ था नीरव
पिछले साल 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का खुलासा हुआ था। इसके बाद से नीरव फरार हो गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि नीरव लंदन में रहकर हीरे का व्यापार कर रहा है। उसके बाद लंदन की वेस्टमिन्सटर कोर्ट ने नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया और 19 मार्च को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल भारतीय एजेंसियां देश लाने की तैयारी कर रही है।