धूं-धूं करके जला शॉपिंग सेंटर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर एक यूज़र ने मेगा खिमकी शॉपिंग सेंटर में आग लगने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह मॉल धूं-धूं करके जल रहा है।
भारत-अमरीका संबंधों में White House का बड़ा कदम, Joe Biden के भाषणों को अब हिंदी भी किया जाएगा ट्रांसलेट
करीब 7,000 स्क्वायर मीटर इलाके में फैली आग
खिमकी शॉपिंग सेंटर में आग लगने से करीब 7,000 स्क्वायर मीटर इलाके में यह आग फैल गई। रूस की इमरजेंसी सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके फायरफाइटर्स इस आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
जानबूझकर लगाने का संदेह
रूस की इमरजेंसी सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि खिमकी शॉपिंग सेंटर में लगी आग जानबूझकर लगाए जाने का मामला हो सकता है। हालांकि इस बात का अब तक कोई सबूत नहीं मिला है, पर रूस की इमरजेंसी सर्विस ने इसका संदेह व्यक्त किया है।
अब तक एक व्यक्ति की मौत
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार खिमकी शॉपिंग सेंटर में लगी आग में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। रूस की इमरजेंसी सर्विस के अनुसार इस हादसे में मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।