बकिंघम पैलेस में अमरीकी राष्ट्रपति का शानदार स्वागत! शाही परिवार के साथ इस अंदाज में नजर आए ट्रंप
लैरी ने ट्रंप को दी मात
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अपनी गाडी ‘The Beast’ पर सवार होकर जाने ही वाले थे कि लैरी ट्रंप की गाड़ी के नीचे घुस गई। इसके बाद ट्रंप ने लैरी को कई बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन लैरी नहीं निकली। जब भी ट्रंप अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाते लैरी गाड़ी के अंदर चली जाती। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लैरी ट्रंप को जाने नहीं देना चाहाती है। इस तरह से बहुत देर तक ट्रंप और लैरी के बीच यह सब चलता रहा। यह घटनाक्रम पीएम थेरेसा मे के कार्यालय के ठीक सामने हो रहा था। राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम थेरेसा मे ( Theresa May ) से मुलाकात के बाद निकल रहे थे, तभी लैरी ट्रंप के साथ लुक्का-छिप्पी खेलने लगी। इस मौके को देखकर एएफपी के फोटोग्राफर ने फौरन तस्वीरें ली और ऑनलाइन कर दिया, जिसके बाद देखते ही देखते तस्वीरें वायरल हो गया। आखिरकार लैरी ने ट्रंप को हरा दिया। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि लैरी ने ट्रंप के आगे के कार्यक्रम को प्रभावित किया या नहीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लैरी को प्रसंशा नहीं मिलेगी। बता दें कि तस्वीर काफी वायरल होने के बाद लैरी द कैट ट्वीटर हैंडल ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। सवाल पूछते हुए बताया कि आप मुझसे क्या करने की उम्मीद करते हैं, बारिश में बाहर बैठत है?
अमरीकी नौसेना ने माना, ट्रंप की यात्रा से पहले मैक्केन के नाम वाले जहाज को हटाने की हुई थी कोशिश
सोशल मीडिया पर मिले ऐसे कमेंट
इस दिलचस्प घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट देखने को मिल रहे हैं। हर कोई लैरी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। किसी ने लैरी को सच्चा हीरो बताया तो किसी ने ट्रंप का विरोध करने का बेहतरीन उदाहरण बताया। एक शख्स ने इसे ट्रंप के विरोध का बेहतरीन उदाहरण करार दिया। एक शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि अमरीकी कांग्रेस से ज्यादा हिम्मत लैरी में है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.