यूरोप

Knighthood: ब्रिटेन के भारतवंशी पूर्व मंत्री आलोक शर्मा को नए साल पर ‘नाइटहुड’ का सम्मान

ब्रिटेन के पूर्व मंत्री भारतीय मूल के आलोक शर्मा (Alok Sharma) को किंग चार्ल्स (King Charles III) द्वारा COP26 शिखर सम्मेलन में उनके नेतृत्व और योगदान के लिए ‘नाइटहुड’ (Knighthood) की उपाधि दी गई है। उनका नाम यह ब्रिटिश सम्मान पाने वाले विदेशी लोगों की सूची में रखा गया है। सूची में 30 से अधिक भारतीय मूल के लोगों के नाम हैं।

Dec 31, 2022 / 12:35 pm

Amit Purohit

ALOK SHARMA

पिछली बोरिस जॉनसन सरकार के तहत भारतीय मूल के मंत्री आलोक शर्मा को ब्रिटेन में प्रतिष्ठित ‘नाइटहु़ड’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है। आगरा में जन्मे 55 वर्षीय आलोक शर्मा को ब्रिटेन की COP26 अध्यक्षता की देखरेख करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में उनके योगदान के लिए नाइटहुड दिया गया है। ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) पिछले साल स्कॉटलैंड में 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक आयोजित किया गया था। आलोक शर्मा सम्मेलन के अध्यक्ष थे। COP21 के पेरिस समझौते के बाद पहली बार इस सम्मेलन में पार्टियों से जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में बढ़ी हुई प्रतिबद्धताओं की अपेक्षा की गई थी।
बयान में यह बताई सम्मान की वजह
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (FCDO) ने सम्मान सूची के हवाले से एक बयान में कहा, आलोक शर्मा को सीओपी26 में अपने नेतृत्व से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में योगदान देने और भविष्य में जलवायु परिवर्तन से निपटने में बड़ा योगदान देने वाले ऐतिहासिक समझौते के लिए ब्रिटेन को प्रेरित करने के लिए ‘नाइटहुड’ दिया जाता है। आलोक शर्मा को ‘विदेशी सूची’ (Overseas List) में नामित किया गया है।
https://twitter.com/hashtag/NYHonours?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस बार 30 से ज्यादा भारतीय सूची में शामिल
30 से ज्यादा भारतीय मूल के कैम्पेनर्स, अर्थशास्त्रियों, शिक्षाविदों, मेडिक्स और परोपकारी लोगों को उनकी ‘अविश्वसनीय सार्वजनिक सेवा’ के लिए ब्रिटिश सम्राट के नाम से जारी वार्षिक सूची में सम्मानित किया गया है। ब्रिटेन व विदेशों में अविश्वसनीय जन सेवा के लिए ब्रिटेन के किंग द्वारा यह अवार्ड दिया जाता है। इसी तरह जलवायु विषय को लेकर प्रोफेसर सर पार्थ सारथी दासगुप्ता को अर्थशास्त्र और पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘नाइट्स ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर (GBE) के लिए चुना गया है।

कौन है आलोक शर्मा
उत्तर प्रदेश के आगरा में आलोक शर्मा के जन्म के 5 साल बाद उनका परिवार ब्रिटेन के लंदन में बस गया था। उन्होंने सैलफोर्ड विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अकाउंटेंट का प्रशिक्षण लिया था और कॉरपोरेट फाइनेंस क्षेत्र में नौकरी की और बाद में राजनीति में उतरे। शर्मा ने 2010 में बोरिस जॉनसन की पार्टी से सांसद का चुनाव जीता और ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री ऋृषि सुनक ने भी अपने पद की शपथ गीता पर हाथ रखकर ली थी। कई जूनियर पदों पर काम करने के बाद जब साल 2019 में बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने, तो आलोक शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री का पद दिया गया और फिर ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने विश्व के सबसे बड़े जलवायु परिवर्तन मंच सीओपी-26 का अध्यक्ष आलोक शर्मा को बनाया।

Hindi News / World / Europe News / Knighthood: ब्रिटेन के भारतवंशी पूर्व मंत्री आलोक शर्मा को नए साल पर ‘नाइटहुड’ का सम्मान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.