यूरोप

ब्रिटेन की संपत्ति जब्त करने की सूची में दाऊद का नाम, पाक के 3 पतों और 21 उपनामों का जिक्र

ब्रिटिश सरकार ने संपत्ति जब्त करने वाली सूची में 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड आतंकी दाऊद इब्राहिम को शामिल किया है।

Aug 23, 2017 / 10:25 am

kundan pandey

Dawood Ibrahim

लंदन। ब्रिटिश सरकार ने संपत्ति जब्त करने वाली सूची में 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड और देश के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को शामिल किया है। ब्रिटेन की ओर से जारी अपडेटेड एसेट्स फ्रीज लिस्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन के पाकिस्तान स्थित 3 ठिकानों के पते और 21 उपनामों का भी जिक्र किया गया है। ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ‘फाइनेंशियल सेंक्शंस टारगेट्स इन द यूके’ नाम से जारी समेकित सूची में माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान स्थित 3 पतों का जिक्र किया है। ब्रिटेन की लिस्ट के मुताबिक ‘कासकर दाऊद इब्राहिम’ के पाकिस्तान में तीन पते हैं, ये हैं हाउस नं. 37, गली नंबर 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची, पाकिस्तान, नूराबाद, कराची, पाकिस्तान और व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन, कराची।
दाऊद की मौजूदगी को नकारता रहा है पाक
पिछले साल तक ब्रिटेन की लिस्ट में शामिल रहे दाऊद के चौथे पते हाउस नं. 29, मारगल्ला रोड, एफ 6/2 स्ट्रीट नं. 22, कराची को अब रेकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि दाऊद इब्राहिम मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों का मुख्य आरोपी है। इन धमाकों में 260 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 लोग जख्मी हुए थे। इन धमाकों के बाद दाऊद भारत से भाग गया था और माना जाता है कि तब से पाकिस्तान ही उसका ठिकाना है। हालांकि पाकिस्तान लगातार आधिकारिक तौर पर दाऊद की अपने देश में मौजूदगी को नकारता रहा है।
पहली बार 2003 की सूची में बतौर भारतीय नागरिक शामिल था
पहली बार 7 नवंबर, 2003 को यूके ने दाऊद को अपनी सूची में शामिल किया था। ब्रिटिश कागजात में दाऊद इब्राहिम का जन्मस्थान खेर, रत्नागिरी, महाराष्ट्र है और उसे भारतीय नागरिक बताया गया है। दाऊद के पासपोर्ट को भारत सरकार ने रद्द कर दिया था और फिलहाल उसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है। माना जाता है कि पाकिस्तानी पासपोर्ट के जरिए ही वह दुबई और अपने अन्य ठिकानों पर जाता रहा है। दस्तावेज में दाऊद इब्राहिम के पिता का नाम शेख इब्राहिम अली कासकर बताया गया है और मां का नाम अमीना बी है। पत्नी के तौर पर महजबीं शेख, हिजरत और मुक्कहद का नाम लिखा है।

Hindi News / world / Europe News / ब्रिटेन की संपत्ति जब्त करने की सूची में दाऊद का नाम, पाक के 3 पतों और 21 उपनामों का जिक्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.