यूरोप

टशन के लिए हाथ में ग्रेनेड लेकर खींच रहा था सेल्फी, ब्लास्ट में हुई दर्दनाक मौत

रूस में सेल्फी की दीवानगी में एक युवक जान अपनी जान से हाथ धो बैठा। हैंड ग्रेनेड के साथ सेल्फी के चक्कर में उसकी मौत हो गई।

Nov 29, 2017 / 04:31 pm

Chandra Prakash

नई दिल्ली। रूस में सेल्फी की दीवानगी में एक युवक जान अपनी जान से हाथ धो बैठा। क्रास्नोडेर क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय एलेग्जेंडर ‘साशा’ चेचिक हैंड ग्रेनेड पिन हटाकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक हैंड ग्रेनेड फट गया और एलेग्जेंडर की मौके पर ही मौत हो गई।

हैंड ग्रेनेड से पिन निकालकर सेल्फी
पुलिस ने बताया कि इस हादसे से पहले एलेग्जेंडर ने अपने कई दोस्तों को ऐसी कई तस्वीरें भेजी थी। जिसमें वो अपने हाथ में हैंड ग्रेनेड पकड़े दिख रहा था। इसके कुछ ही देर बाद उसने हैंड ग्रेनेड ने पिन निकालकर भी तस्वीरें भेजी। जो उसकी आखिरी तस्वीर साबित हुई।
सेल्फी के दीवानों के लिए काम की खबर, ये एप बताएगा यहां सेल्फी लेना है खतरनाक

पिन निकालते हुआ ब्लास्ट
पुलिस का कहना है कि संभवतः एलेग्जेंडर को यह नहीं पता था कि पिन निकालने के तुरंत बाद ही ग्रेनेड विस्फोट हो जाएगा। शायद उसने यह सोचा कि जब तक ग्रेनेड जमीन पर नहीं गिरेगा तब तक विस्फोट नहीं होगा । इसलिए उन्हें यह संदेह है कि यह सुसाइड नहीं बल्कि एक हादसा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्लास्ट से पहले दोस्तों को भेजी तस्वीर
हादसे से पहले एलेग्जेंडर की उसके दोस्तों के साथ हुई बातचीत की तस्वीरें भी सामने आईं हैं। मैसेज में उसके दोस्त बार बार उसकी सलामती के बारें में पूछ रहे थे, जबकि एलेग्जेंडर लगातार फोटो भेजे जा रहा था। जब उसके दोस्त ने पूछा की ‘वह कहाँ है’ और ‘ठीक है की नहीं’ तब उसका जवाब था कि ‘आपकी समझ में ठीक की क्या परिभाषा है इसपर निर्भर करता है’।

दोस्त ने कहा था पागलपंती मत करो
एलेग्जेंडर ने अपने दोस्तों को हाथ में ग्रेनेड पकड़े हुए एक तस्वीर भेजी। इसपर उसके दोस्त ने चेताया कि वह कोई ‘मूर्खता वाला काम’ ना करे, लेकिन तब तक ग्रेनेड में ब्लास्ट हो चुका था। हादसे के बाद उसके शरीर का आधा हिस्सा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

Hindi News / world / Europe News / टशन के लिए हाथ में ग्रेनेड लेकर खींच रहा था सेल्फी, ब्लास्ट में हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.