वीडियो स्कैंडल के बाद ऑस्ट्रिया के वाइस चांसलर हेंज क्रिश्चियन स्ट्रैच का इस्तीफा
सितंबर में होंगे चुनाव!
बता दें कि राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वैन डेर बेल्लन ( President Alexander van der Bellen ) ने रविवार को सितंबर में आगामी आम चुनाव कराने के लिए सिफारिश कर दी थी, जिसमें कहा गया था कि वे वीडियो कांड सामने आने पर वाइस चांसलर के इस्तीफे के बाद फिर से सरकार में विश्वास बहाल करना चाहते हैं। राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ने कहा थै कि यह सबसे महत्वपूर्ण है कि ऑस्ट्रिया के लोगों को सरकार में फिर से विश्वास बहाल करने का एक मौका मिलना चाहिए। इसकी शुरूआत बहुत जल्द होना चाहिए, संघीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार जितनी जल्दी हो सके.. इसलिए मैं सितंबर में चुनाव के लिए निवेदन करता हूं.. यदि संभव हो तो सितंबर की शुरुआत में होना चाहिए।
ऑस्ट्रिया: वीडियो कांड के बाद राष्ट्रपति ने सितंबर में आगामी चुनाव कराने की सिफारिश की
कैसे हुआ खुलासा?
गौरतलब है कि शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया गया था। FPO के सरकार में शामिल होने से पहले हालांकि किसी को यह नहीं मालूम कि वीडियो किसने रकॉर्ड़ किया था। ना ही यह स्पष्ट है कि 2017 के जुलाई में इबीजा (Ibiza) के स्पेनीश द्वीप के एक वीला (Villa) में किसने बैठक बुलाई थी। इस वीडियो में मिस्टर स्ट्रैच और जोहान गुडेनस दिखाई दे रहे हैं साथ ही FPO के अन्य नेता भी शामिल हैं। सभी एक सोफा में बैठे हुए हैं और ड्रिंक करते हुए एक महिला से ऑस्ट्रिया में निवेश करने की बातें कर रहे हैं। महिला खुद को एक अमीर रूसी नागिरक होने का दावा कर रही है। वीडियो में महिला ऑस्ट्रिया के क्रोनन ज़िटुंग अखबार में 50% हिस्सेदारी खरीदने और स्वतंत्रता पार्टी का समर्थन करने के लिए अपने संपादकीय स्थान को बदलने की पेशकश करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बदले में स्ट्रैच ने कहा यदि आप चुनाव से तीन हफ्ते पहले क्रोनेन ज़िटुंग को संभालते हैं और हमें पहले स्थान पर लाते हैं, तो हम सब कुछ के बारे में बात कर सकते हैं। आगे स्ट्रैच ने कई पत्रकारों का नाम भी लिया, जो इसमें शामिल होंगे और पांच अन्य को वे लेकर आएंगे।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.