भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं ने कहा कि अग्निपथ के सर्टिफिकेट से सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्तियों में कुछ प्रतिशत की छूट मिल सकती है। हम अग्निपथ स्कीम के समर्थन में है, ऐसे में एक युवा को देश की सेवा करने का सौभाग्य भी मिलेगा।
संस्था संचालक जंग बहादुर सिंह ने कहा कि देश की संपत्ति हमारी सबकी संपत्ति है और उसको इस तरह से तहस-नहस करना कहीं से भी उचित नहीं है। युवा अभी इस योजना को लेकर भ्रमित हैं। अग्निपथ योजना युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी और अधिक युवाओं को इस योजना के तहत देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अगर कोई योजना बनाई है तो कुछ सोच समझकर ही बनाई होगी। इस योजना से रोजगार के ज़्यादा अवसर पैदा होंगे। इस योजना से पहले भर्ती होती थी तो क्या उसमें सभी युवा चयनित हो जाते थे ? उसमें से भी 75 प्रतिशत युवा बाहर आ जाते थे। उन्होंने कहा कि मेरी एकेडमी में जितने भी हैं सभी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। हमारे सभी बच्चे अग्निपथ योजना का समर्थन कर रहे हैं।