इटावा

मासूम के अपहरण में गिरफ्तार हुई महिला पुलिसकर्मी, सहकर्मियों ने कहा नहीं हुआ आश्चर्य, थाने में सब बनाते थे उससे दूरी

– बच्चे के अपहरण के आरोप में महिला पुलिसकर्मी को जेल
– थाना प्रभारी ने कहा नहीं हुआ आश्चर्य
– थाने में सभी बनाते थे उससे दूरी

इटावाFeb 20, 2021 / 10:39 am

Karishma Lalwani

मासूम के अपहरण में गिरफ्तार हुई महिला पुलिसकर्मी, सहकर्मियों ने कहा नहीं हुआ आश्चर्य, थाने में सब बनाते थे उससे दूरी

इटावा. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मासूम के अपहरण में इटावा के बकेवर थाने की महिला पुलिसकर्मी आरक्षी मीरा देवी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। उन पर कन्नौज के सौरिख में चार साल के बच्चे को अगवा करने का आरोप है। नौ फरवरी को ही आरक्षी मारी देवी की पुलिस लाइन से बकेवर थाने में तैनाती की गई थी। बकेवर थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मीरा देवी की बदजुबानी की वजह से पूरा स्टाफ उनसे दूरी बना कर चलता था व कोई भी उनसे ज्यादा बात नहीं करता था। बात अच्छी हो या बुरी, आरक्षी मारी देवी जुबां पर हरदम गाली और चेहरे पर क्रूरता का भाव ही उसकी पहचान बनी रहती थी। जब उसका नाम मासूम को अगवा करने के मामले में चर्चा में आया तो स्टाफ के किसी साथी को आश्चर्य नहीं हुआ। मीरा देवी के खिलाफ उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।
सौरिख के मोहल्ला आंबेडकर नगर के नगरिया महादेव निवासी सानू का चार वर्षीय पुत्र उस समय अगवा कर लिया गया था, जब बच्चा अपने पिता के घर से बाहर निकलते हुए पीछे निकल आया था। आरक्षी मीरा देवी 13 फरवरी को एक समन तामील कराने के लिए कन्नौज जिले के सौरिख के लिए गई थी, जहां वह मासूम आयुष को अगवा करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। सौरिख थाना पुलिस ने मासूम अगवा होने की घटना में तत्परता दिखाई और अगवा मासूम को कानपुर के बर्रा-5 से बरामद कर उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया। बच्चे की बरामदगी के साथ अपहरण में आरोपित आरक्षी मीरा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पति पर लगाए थे आरोप

1997 में मीरा पुलिस सेवा में आई। 2001 में उसकी शादी मटन व्यवसायी कानपुर निवासी जितेंद्र उर्फ बऊआ चक से हुई थी। आरक्षी मीरा देवी उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने पति से झगड़ा कर पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था। लॉकडाउन के दौरान उसने पति पर देह व्यापार का आरोप लगाया था। पति पर यह आरोप लगाते हुए खुद को न्याय न मिलने पर कानपुर पुलिस को भी आरोपों के कठघरे में खड़ा कर मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं। मीरा देवी का तबादला हाल ही में कानपुर के बर्रा थाने से इटावा के बकेवर थाना कर दिया गया था। वह 10 वर्षों तक कानपुर के बर्रा थाने में तैनात रहीं। उसके बारे में पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि कानपुर देहात के राजपुर की रहने वाली मीरा देवी किशोरावस्था में स्थानीय स्तर पर राजनीति करती रही।
ये भी पढ़ें: यूपी में अब सभी पदों पर ऐसे होंगे तबादले, योगी सरकार ने किया बदलाव

ये भी पढ़ें: पुलिस ने तोड़ा दरवाजा तो कमरे में शव देखकर सभी हैरान, परिवार वालों ने कहा हमें नहीं जानकारी

Hindi News / Etawah / मासूम के अपहरण में गिरफ्तार हुई महिला पुलिसकर्मी, सहकर्मियों ने कहा नहीं हुआ आश्चर्य, थाने में सब बनाते थे उससे दूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.