इटावा

प्रेम प्रसंग में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पति की हत्या के लिए 3:50 लाख में तय किया सौदा, हुआ खुलासा

इटावा में पत्नी ने प्रेम प्रसंग में अपने पति की ही हत्या करवा दी। सौदा 3.50 लाख रुपए में तय हुआ था। जिसमें उसने प्रेमी और उसके भाई को भी शामिल किया। एसएसपी इटावा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इटावाJan 06, 2025 / 07:37 pm

Narendra Awasthi

Murder in love affair उत्तर प्रदेश के इटावा में पत्नी ने प्रेम प्रसंग और पति के मारपीट से तंग आकर हत्या करने की योजना बनाई। 3.50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। अपने प्रेमी और उसके भाई की मदद से साजिश रचते हुए पति को मेला घूमाने के लिए ले गई। जहां शराब पिलाकर पहले नशे में किया। फिर ईट से कुचल कर उसकी हत्या करवा दी। गनीमत रही शव को नदी में नहीं फेक पाए। मोटरसाइकिल स्लिप हो जाने के कारण शव सड़क के किनारे गिर गया। जिसे वहीं छोड़कर सब भाग गए। एसएसपी इटावा ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक की पत्नी सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। मामला बढ़पुरा थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

ज्वेलर्स की दुकान में चोरी: तीन दिन की रेकी और फिर की चोरी, 40 लाख के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के खेड़ापति निवासी तहसीलदार पुत्र रामपूते ने बढ़पुरा थाना में तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र मनोज की बीते 3 जनवरी को राहुल और रोहित ने हत्या कर दी है। जिसका शव बीते 4 जनवरी को यमुना पुल से करीब 1 किलोमीटर पहले रास्ते में मिला। हत्या उनकी बहू ने करवाई है। शव को छुपाने के लिए सड़क किनारे फेंका गया है।

बढ़पुरा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा

इस संबंध में बढ़पुरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने विवेचना के दौरान मिली जानकारी के आधार पर राहुल और रोहित पुत्रगण राम भरोसे निवासी बुसा थाना इकदिल को गिरफ्तार किया। जिससे कड़ाई से पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ। रोहित ने बताया कि मनोज रिश्ते में उसका ममेरा भाई लगता है। इस कारण से वह मनोज के घर आता जाता रहता है। इसी क्रम में मनोज की पत्नी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इधर मनोज अपनी पत्नी को शराब के नशे में मारता पीटता था। उसने मनोज की हत्या पर 3.50 लाख रुपए देने को कहा। 15 हजार रुपए एडवांस भी दे दिया।

एसएसपी ने घटना का किया खुलासा

पुलिस की पूछताछ में रोहित ने बताया कि बीते 3 जनवरी की रात को अपने भाई राहुल तथा मनोज को उसकी पत्नी के साथ नुमाइश दिखाने के बहाने बाहर ले गए। जहां उसे शराब पिलाया। नशे में होने के बाद मनोज की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। शव को यमुना में फेंकने के लिए ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे शव भी वहीं गिर गया। शव को वहीं छोड़कर भाग गए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने राहुल और रोहित के साथ पत्नी को भी गिरफ्तार के लिए है। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Etawah / प्रेम प्रसंग में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पति की हत्या के लिए 3:50 लाख में तय किया सौदा, हुआ खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.