इटावा

एक रॉयल एनफील्ड का 18 तो दूसरे का 12 हजार रुपए का चालान, सीज भी किया गया, जानें क्यों?

Royal Enfield Modified silencer इटावा पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न के साथ चल रहे 110 वाहनों का चालान किया गया। सबसे महंगा चालान दो बुलेट गाड़ियों का हुआ है। जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। एक बुलेट को सीज भी कर लिया गया है।

इटावाDec 02, 2024 / 07:51 am

Narendra Awasthi

Royal Enfield Modified silencer इटावा पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न के साथ चल रहे 110 वाहनों का चालान किया गया। सबसे महंगा चालान दो बुलेट गाड़ियों का हुआ है। जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। एक बुलेट को सीज भी कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बुलेट मोटरसाइकिल का चालान किया गया है। चालान की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। इसके साथ ही कई अन्य गाड़ियों का चालान किया गया है। जिसमें हूटर, प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर लगे हुए थे। एसएसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने यह अभियान चलाया है। गाड़ियों के ब्लैक फिल्म भी उतारे गए। यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग की। 110 वाहनों को चेक किया गया।

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/unnao-news/bangladeshi-hindus-atrocities-struggle-committee-formed-3-december-protest-19196369" target="_blank" rel="noopener">बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार: सेना और इस्लामिक कट्टरपंथियों की संधि का परिणाम, बच्चों पर अमानवीय अत्याचार

बुलेट का इस प्रकार किया गया निरीक्षण

रॉयल एनफील्ड का निरीक्षण करती पुलिस

href="https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&opi=89978449&url=https://www.patrika.com/uttar-pradesh-news&ved=2ahUKEwi4gNfA7cyIAxVcUvUHHWC_C8IQFnoECCcQAQ&usg=AOvVaw3si9FTsNRydMqu_MUj2DI2" target="_blank" rel="noopener">उत्तर प्रदेश के इटावा में एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने वाहन चेकिंग का बड़ा अभियान चलाया। जिसमें काली फिल्में, हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर, लाल नीली बत्ती, सीट बेल्ट आदि के साथ चल रही गाड़ियों को निशाना बनाया गया। एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगा था। जिसको चला कर देखा गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने बुलेट का 18 हजार रुपए का चालान किया। जिसे एमबी एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर लिया गया। वहीं एक अन्य बुलेट मोटरसाइकिल का चालान 12 हजार रुपए का किया गया। जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा था।

110 वाहनों का किया गया चालान

यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के अनुसार कल 110 गाड़ियों की चेकिंग की गई। जिसमें 92 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला गया है। इन वाहनों में बिना हेलमेट के बिना सीट बेल्ट वाले वाहन भी शामिल है। लाल नीली बत्ती और प्रेशर हॉर्न वाली गाड़ियों का भी चालान किया गया। यातायात विभाग के चलाए गए अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। दाएं बाएं गलियों से निकलते देखे गए।

शिवम शर्मा ने पूछा सवाल

इस संबंध में इटावा के शिवम शर्मा ने ‘एक्स’ पोस्ट पर सवाल किया है कि उनकी मोटरसाइकिल का तीन धाराओं में चालान किया गया है। जिसमें बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, प्रदूषण प्रमाण पत्र का ना होना शामिल है। एक तीसरी धारा भी लगाई गई है। इस पर उन्होंने सवाल किया है कि चालान की तीसरी धारा किस विषय पर लगाई गई है। फिलहाल यातायात पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Etawah / एक रॉयल एनफील्ड का 18 तो दूसरे का 12 हजार रुपए का चालान, सीज भी किया गया, जानें क्यों?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.