इटावा

गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी को लगी गोली, जवाबी कार्रवाई में दस हजार का इनामी घायल

SHO shot, admitted in hospital, इटावा में गैंगस्टर के साथ हुई मुठभेड़ में थाना प्रभारी को गोली लगी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर को भी गोली लगी। एसएसपी इटावा ने बताया कि गैंगस्टर के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित था।

इटावाJan 07, 2025 / 02:51 pm

Narendra Awasthi

SHO shot, admitted in hospital उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर घायल हो गया। इस घटना में थाना प्रभारी को भी गोली लगी है। देर रात हुई घटना के संबंध में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के विषय में मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गैंगस्टर को रोकने का प्रयास किया। लेकिन उसने फायरिंग कर दी। गोली थाना प्रभारी को लगी।‌ जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर भी घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला वैदपुरा थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

नाबालिग किशोरी को साउंड बॉक्स में बंद कर ऊपर से ठोंक दी कीलें, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के इटावा के वैदपुरा थाना पर पुलिस को सूचना मिली कि गैंगस्टर और 10‌ हजार का इनामी मोटरसाइकिल से जा रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सक्रिय हुई वैदपुरा थाना पुलिस ने घेरेबंदी करके गैंगस्टर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन गैंगस्टर ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। गोली थाना प्रभारी को लगी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
पुलिस के कंधों का सहारा मिला घायल गैंगस्टर राजू को

क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देर रात राजू निवासी कासगंज के साथ पुलिस के मुठभेड़ हुई। जिसके ऊपर 12 मुकदमे दर्ज हैं और वह गिरोह भी चलता है। जिसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित है। वांछित भी था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को देखकर राजू ने फायरिंग कर दी। जिसमें वैदपुरा प्रभारी विपिन को गोली लगी और वह घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में राजू के बाएं पैर पर गोली लगी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजू के ऊपर भैंस चोरी से लेकर हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Etawah / गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी को लगी गोली, जवाबी कार्रवाई में दस हजार का इनामी घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.