ये भी पढ़ें- इटावा के इस पूर्व एसएसपी ने शिवपाल की प्रसपा लोहिया से संसदीय चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा बयान हां, शिवपाल भले ही मुलायमी आंगन में खुलेआम सबके सामने होली के जश्न में शामिल ना हुए हों, लेकिन गुरूवार सुबह वो अपने बड़े भाई नेताजी मुलायम सिंह यादव से होली के मौके पर आशीर्वाद लेने उनके सिविल लाइन स्थित आवास पर जा जरूर पहुंचे, जहॉ बंद कमरे में दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। नेता जी से मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मीडियो से बात करते हुए स्पष्ट किया कि वो अपने भाई मुलायम सिंह यादव से आर्शीवाद लेने के लिए आये हुए थे।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए शिवपाल यादव की पहली लिस्ट में चार प्रत्याशी अखिलेश यादव के इन उम्मीदवारों को देंगे सीधी टक्कर मुलायम में होली के जश्न में शामिल हुए यह लोग-मुलायम के आंगन में होली जश्न में जहॉ खुद अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेद्र, तेजप्रताप, अभिेषक, अनुराग और कार्तिकेय दिखाई दिये, तो वहीं मुलायम से आशीर्वाद लेने के बाद शिवपाल अपने समर्थकों के साथ एसएस मेमोरियल में रहे।
कांग्रेस से गठबंधन पर बोले शिवपाल- मुलायम से आशीर्वाद लेने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए शिवपाल ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर कहा कि मैंने दूसरे गठबंधन और कांग्रेस से मिलने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस और गठबंधन ने मुझे शामिल नहीं किया इसलिए मैंने पीस पार्टी और दूसरे छोटे दलों के साथ गठबंधन कर लिया है।