समाजवादी पार्टी से 2022 विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने के लिए लालायित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 2019 के संसदीय चुनाव में सपा बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा है कि बसपा सपा के बीच गठबंधन हो चुका है जिसका नतीजा सबके सामने आ चुका है। अब अगर बसपा भाजपा की दोस्ती हो रही है तो फिर भाजपा को क्या फायदा पहुंचेगा यह तो तब पता चलेगा जब नतीजे आएंगे। लव जिहाद पर कानून बनाने के मुख्यमंत्री के बयान पर यादव ने कहा कि पहले से ही बहुत से कानून बने हुए हैं। उनका सही ढंग से क्रियान्वयन अगर किया जाए तो किसी और कानून की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मायावती पर दिया बयान शिवपाल सिंह यादव बोले कि बहन जी के बारे में हर कोई बहुत अच्छे से जानता है कि उनका इतिहास कैसा रहा है। नेता जी को भी उन्होंने बदनाम किया है जबकि नेताजी आज की तारीख में हर दल के लिए सर्वमान्य नेता बने हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी से मिलकर के बहुजन समाज पार्टी ने तीन बार सरकार बनाई है। अगर बसपा के विधायक टूट रहे हैं तो फिर इसमें किसी और का कुसूर क्या है। शिवपाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि बहन जी के विधायक टिकट वितरण और शोषण की वजह से उनसे दूर जा रहे हैं। जब उनके खुद के विधायक उनसे अलग भाग रहे हैं तो फिर दूसरों पर आरोप लगाने से फायदा क्या उन्हें किसी दूसरे पर आरोप नहीं लगाना चाहिए अपने गिरेबान में खुद ही उन्हें झांक करके देखना चाहिए।
दवा, सैनिटाइजर और मास्क में कमीशन बाजी कोरोना को लेकर शिवपाल ने कहा कि दवाई, सैनिटाइजर और मास्क में कमीशन बाजी हो गयी है। इससे पूंजीपतियों और भृष्ट अधिकारियों को फायदा हुआ है। ओपीडी मेडिकल कालेज आजतक नही खुले। सरकार प्राइमरी और सरकारी स्कूलों और इतना खर्च करती है क्या वहां पढाई होती है। नेताजी ने कितने बड़े बड़े अस्पताल दिए थे दवाइया फ्री दी थी। प्राइवेट स्कूल में पढ़े लोगो को नौकरी दे दी तो उनकी एसआइटी की जांच करवा रहे है कुछ लोगों को तो नौकरी से निकाल दिया।