Police arrested three interstate Bihar thieves चकरनगर थाना में नगला कढ़ोरी मोहल्ला की रहने वाली वर्षा देवी पत्नी शिरोत्तम सिंह ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अपनी तहरीर में वर्षा देवी ने बताया कि 24 सितंबर की दोपहर को तीन व्यक्ति उसके घर में आए। उन्होंने अपने को आभूषणों की सफाई करने वाला बताया। उन पर विश्वास करके उन्होंने आभूषणों को सफाई करने के लिए दे दी। जिसे उन्होंने चोरी कर लिया। वर्षा देवी की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
एसएसपी के निर्देश पर हुआ खुलासा
Police arrested three interstate Bihar thieves वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चोरी की घटना के खुलासे के लिए निर्देश दिए। चकरनगर थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान तीनों ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें राजकुमार पुत्र रामदेव निवासी बहुआर थाना बखारी बेगूसराय बिहार, विकास पुत्र धनी साहू निवासी थाना राजा सोनवर्षा सहरसा बिहार, दिनेश कुमार पुत्र कमली शाह निवासी बेला बहुआरा थाना बरबरी जिला बेगूसराय बिहार शामिल है। जिनके पास से चांदी की चेन, एक पैकेट पितांबरी चूने की पुड़िया, प्लास्टिक की बोतलों में आभूषण साफ करने वाला केमिकल, पांच प्लास्टिक के पैकेट सहित अन्य सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में चकरनगर थाना प्रभारी राजेंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक घनश्याम सिंह, कांस्टेबल आजाद हरेश कुमार शामिल है।