इटावा

नरेंद्र मोदी बोले- चाय वाले ने प्रधानमंत्री बनने की कुप्रथा को तोड़ा, 2047 में आपके बेटा-बेटी बन भी सकते हैं पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने पर रोक लगी है। इसके बाद भी ओबीसी का आरक्षण छीना जा रहा है। पहले कोरोना काल में और अब संविधान और लोकतंत्र को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों को भी उठाया।

इटावाMay 05, 2024 / 06:57 pm

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok shabha election 2024) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में 20 लाख बिना गारंटी के दिया जा रहा है। कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमान को दे दिया है। इटावा के भरथना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने का निश्चय लिया था। इस मौके पर उन्होंने इटावा से भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक और मैनपुरी से जयवीर सिंह को जिताने की अपील की। चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य नेता मौजूद थे। ‌
यह भी पढ़ें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकटकाल में भी विपक्ष ने झूठ बोला है। खुद चुपके-चुपके टीके लगवाते थे। सोशल मीडिया पर जनता को भड़काते थे। अब लोकतंत्र और संविधान को लेकर झूठ फैलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। 75 साल पहले विद्वान संविधान निर्माताओं ने संविधान बनाया है। जिसमें लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। लेकिन सपा और कांग्रेस ओबीसी का आरक्षण छीनकर अन्य धर्म में बांटना चाहती हैं। कर्नाटक में रातों रात 27 प्रतिशत आरक्षण में मुसलमानों को भी शामिल कर लिया गया।

बिना गारंटी के 20 लाख का मुद्रा लोन

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशु टीकाकरण, कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री, गांव की महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाना, ड्रोन क्रांति की लीडर, बिजली का बिल जीरो, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत बिना गारंटी के 20 लाख रुपए की मदद आदि के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने इटावा से रामशंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक और मैनपुरी से जयवीर सिंह को जीतने की अपील की। जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे के साथ संबोधन समाप्त किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक के साथ प्रत्याशी भी मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों को भी उठाया

बोले- बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई गई है।
– मोदी की विरासत सबके लिए है।
– कौन जानता है 2047 में आपका ही बेटा-बेटी प्रधानमंत्री बन जाए।
– चाय वाले ने शाही परिवार से ही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बनने की कुप्रथा को तोड़ दिया।
– सपा और कांग्रेस की बातें झूठी है, उनकी नियत में भी खोट है
– सपा को उम्मीदवार बनाने के लिए परिवार के बाहर का यादव नहीं मिलता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Etawah / नरेंद्र मोदी बोले- चाय वाले ने प्रधानमंत्री बनने की कुप्रथा को तोड़ा, 2047 में आपके बेटा-बेटी बन भी सकते हैं पीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.