नेताजी कसे इन नेताओं ने दी अंतिम श्रद्धांजलि गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया। नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बघेल आदि शामिल हो सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सैफई आ सकते हैं। इससे पहले प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत अन्य नेताओं ने मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा अंतिम संस्कार बता दें कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा। साथ ही उन्हें कन्नौज के फूलों से श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए सपा नेता लकड़ियों और फूलों की खेप लेकर सैफई पहुंच गए हैं। तिर्वा निवासी समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों का इंतजाम किया है। इसके अलावा हवाई पट्टी पर वीवीआईपी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इटावा, औरैया, मैनपुरी समेत कई जिलों का पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, वायुसेना के जवानों ने हवाई पट्टी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है।