इटावा

इटावा में हुआ दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, दस की मौत, बचाव कार्य जारी

इटावा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दस लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इटावाApr 10, 2021 / 06:54 pm

Abhishek Gupta

DCM

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
इटावा. इटावा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) हो गया जिसमें दस लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को आगरा के श्रद्धालु डीसीएम (DCM) से इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र स्थित लखना देवी मंदिर (Devi Temple) के दर्शन करने जा रहे थे। डीसीएम में क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे। तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर 25 फीट खाई में गिर गई। इसमें सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से मौके पर कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुन आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं की मदद की। सभी को डीसीएम से किसी तरह निकाला गया।
ये भी पढ़ें- सेल्फी लेने के दौरान सड़क हादसा, वाराणसी सहायक नगर आयुक्त की मौत

सीएम योगी ने दिए निर्देश-

खबर लिखे जाने तक पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया है। मरने वाले सभी लोग आगरा जिले के पिनहट क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को तत्काल राहत व बचाव कार्य तेज करने के आदेश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें- सोनभद्र की अनपरा लैंको परियोजना में बड़ा हादसा, ब्वॉयलर गिरा, 20 घायल, 16 मज़दूर निकाले गए

Hindi News / Etawah / इटावा में हुआ दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, दस की मौत, बचाव कार्य जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.