scriptलोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रत्याशी मौजूदा सांसद को बड़ा झटका, पत्नी ने ही कराया नामांकन | Loksabha election 2024: Big shock to BJP candidate, Wife filed nomination | Patrika News
इटावा

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रत्याशी मौजूदा सांसद को बड़ा झटका, पत्नी ने ही कराया नामांकन

लोकसभा चुनाव में 2024 में दिलचस्प मामला आया है। जब बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ उनकी पत्नी ने ही चुनावी बिगुल फूंक दिया है। मामला समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा से जुड़ा है।

इटावाApr 25, 2024 / 09:52 am

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) मोदी सरकार ने 80 की 80 सीटें जीतने का दावा किया है। लेकिन यहां तो जीत की गारंटी घर से नहीं मिल रही है। जब पत्नी ने अपने पति के खिलाफ भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्नी ने कहा लोकतंत्र में सभी स्वतंत्र हैं, कोई भी चुनाव लड़ सकता है। मामला इटावा संसदीय सीट का है। निवर्तमान सांसद रामशंकर कठेरिया भाजपा प्रत्याशी हैं। जिनके खिलाफ उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। जो चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा प्रत्याशी को भी पत्नी के इस कदम से झटका लगा है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने अग्नि वीर योजना लागू होने का कारण बताया, बोले- बीजेपी इतिहास बनने जा रही

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके रामशंकर कठेरिया तीसरी बार बीजेपी से उम्मीदवार हैं। उन्होंने बीते 24 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी के साथ ही उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मृदुला कठेरिया उन्होंने कहा कि यहां पर हर कोई चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है। लोकतंत्र में यह अधिकार मिला है। क्या नामांकन पत्र वापस लेंगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वापस लेने के लिए नामांकन पत्र दाखिल ने किया है। ‌

नामांकन पत्र वापस लेंगी पर उठ रहे सवाल

आज 25 अप्रैल नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है।‌ अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा प्रत्याशी की पत्नी अपना नामांकन पत्र वापस लेती है कि नहीं। उल्लेखनीय है 2019 के चुनाव में भी उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन बाद में उन्होंने वापस ले लिया था। ‌

Home / Etawah / लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रत्याशी मौजूदा सांसद को बड़ा झटका, पत्नी ने ही कराया नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो