इटावा

UP Panchayat Election Update: मुलायम के गांव सैफई में ऐतिहासिक जीत, आजादी के बाद पहली बार दलित को चुना गया प्रधान

UP Panchayat Election Update: Mulayam Singh Yadav के गांव सैफई में प्रधान पद के उम्मीदवार रामफल बाल्मीकि निर्वाचित हो गए हैं

इटावाMay 02, 2021 / 04:36 pm

Karishma Lalwani

UP Panchayat Election Update: मुलायम के गांव सैफई में ऐतिहासिक जीत, आजादी के बाद पहली बार दलित को चुना गया प्रधान

इटावा. UP Panchayat Election Update: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के गांव सैफई में प्रधान पद के उम्मीदवार रामफल बाल्मीकि निर्वाचित हो गए हैं। रामफल बाल्मीकि को 3877 मत मिले हैं जबकि उनके खिलाफ खड़ीं विनीता नामक महिला को मात्र 15 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गांव में प्रधान पद के लिए पहली बार मतदान हुआ है। इससे पहले 1971 से मुलायम सिंह यादव के दोस्त दर्शन सिंह यादव लगातार सैफई गांव के प्रधान निर्वाचित होते चले आए हैं। पिछले साल 17 अक्टूबर को उनके निधन के बाद यह सीट खाली हो गई। फिर सामान्य पंचायत चुनाव में सैफई गांव के प्रधान पद को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया था।
19 अप्रैल को हुआ था मतदान

सैफई में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया था। दो मई को कड़ी सुरक्षा व कोविड गाइडलाइंस के बीच ग्राम पंचायत वार वोटों की गिनती का सिलसिला शुरू हुआ। सैफई में 11.30 के बाद पहले चरण में रुझान की शुरुआत हुई। कड़ी सुरक्षा के प्रबंध को लेकर डीएम श्रुति सिंह व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह समेत सभी सीओ व एसडीएम भी अपने अपने इलाकों में भृमण करते रहे। मतगणना केंद्र पर सोशल डिस्टेंस व कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: UP Panchayat Election Update: 8 ब्लाकों में 101 न्याय पंचायत के 404 टेबल पर वोटाें की गिनती शुरू, चिकित्सा हेल्प डेस्क के लिए बना अलग स्थान

Hindi News / Etawah / UP Panchayat Election Update: मुलायम के गांव सैफई में ऐतिहासिक जीत, आजादी के बाद पहली बार दलित को चुना गया प्रधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.