इटावा

बदमाशों की गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इटावा जेल परिसर, बाल-बाल बचे डिप्टी जेलर

जानकारी के मुताबिक डिप्टी जेलर एसएच जाफरी गश्त करने के लिए देर रात करीब 3.30 बजे अपने आवास से जेल के लिए निकले थे।

इटावाAug 21, 2021 / 04:32 pm

Nitish Pandey

इटावा. उत्तर प्रदेश के इलावा जिले में बदमाशों का दुस्साहस सामने आया है। शनिवार सुबह करीब तीन बजे इटावा जेल परिसर में कई राउंड गोलियां चलीं। अचानक हुई फायरिंग की आवाज सुन कैदियों में अफरा-तफरी मच गया। जेल परिसर में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे। इस घटना ने जेलों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Gangster Vikas Dubey: बिकरू कांड में बड़ा खुलासा, कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़े 21 मुकदमों की फाइलें गायब

गश्त के लिए जा रहे थे डिप्टी जेलर

जानकारी के मुताबिक डिप्टी जेलर एसएच जाफरी गश्त करने के लिए देर रात करीब 3.30 बजे अपने आवास से जेल के लिए निकले थे। जिला कारागार की बैरकों से महज सौ मीटर की दूरी पर घर व जेल के बीच तीन चार बदमाश उनको खड़े दिखाई दिए, इस पर डिप्टी जेलर ने टोका। डिप्टी जेलर एसएच जाफरी के टोकते ही बदमाशों ने गालियां देते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलता देख जाफरी भागकर अपने आवास में घुस गए। बदमाशों ने दरवाजा खुलवाने का भी प्रयास किया। दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने दरवाजे पर कई गोलियां चलाईं। जिसके तुरंत बाद डिप्टी जेलर ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
जेल में बंद रहे किसी बदमाश ने की होगी फायरिंग- जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह का कहना है कि डिप्टी जेलर एसएच जाफरी पर हमला जेल में बंद रहे किसी बदमाश ने ही किया होगा, इसकी छानबीन की जा रही है। डिप्टी जेलर पर करीब दो साल पहले भी उनके आवास में एक बदमाश ने घुसकर हमला किया था।
https://twitter.com/etawahpolice/status/1428928337888485381?ref_src=twsrc%5Etfw
मौके पर पहुंचे एसएसपी

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और डिप्टी जेलर से बातचीत की। एसएसपी ने बताया कि डिप्टी जेलर एसएच जाफरी द्वारा तहरीर दी जा रही है, उसके अनुसार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

UP Home Guard Recruitment 2021: योगी सरकार भर्ती करने जा रही है 19000 होमगार्ड, मिलेगी अच्छी सैलरी

Hindi News / Etawah / बदमाशों की गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इटावा जेल परिसर, बाल-बाल बचे डिप्टी जेलर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.