इटावा

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में लगी आग, डिब्बे जलकर खाक, लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस उस समय आग लग गई। जब यह ट्रेन इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। ट्रेन एक घंटा 36 मिनट लेट चल रही थी।

इटावाNov 15, 2023 / 07:23 pm

Narendra Awasthi

02570 क्लोन एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में उस समय आग लग गई। जब गाड़ी इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। स्टेशन मास्टर की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेशन मास्टर ने डिब्बे से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने तत्काल गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही यात्री डिब्बे से कूद पड़े। रेलवे विभाग के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गाड़ी छठ पूजा स्पेशल बनकर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी।

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 क्लोन एक्सप्रेस इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से निकल रही थी। जिसका आने का निश्चित समय 4:13 था। लेकिन गाड़ी लेट से सराय भूपत रेलवे स्टेशन पहुंची। 5:49 पर गाड़ी स्टेशन से गुजर रही थी।

यह भी पढ़ें

अमृतसर से कटे नाजुक अंग के साथ युवक का शव पहुंचा घर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

स्टेशन मास्टर की सतर्कता से नहीं हुआ बड़ा हादसा

स्टेशन मास्टर ने देखा कि एस-1 कोच से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तत्काल गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते यात्री ट्रेन से कूद पड़े। लेकिन आग की लपटें ऊंची उठने लगी। देखते-देखते आग ने तीन डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया। रेलवे के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समाचार लिखे जाने तक ट्रेन सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी है।

Hindi News / Etawah / नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में लगी आग, डिब्बे जलकर खाक, लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.