इटावा

Weather update: इटावा में आज दिन में हो सकती है बूंदाबांदी, जानें कैसा रहेगा आज और कल का मौसम?

Etawah Weather update, drizzle  today, know weather today and tomorrow? आईएमडी ने अगले 4 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। जिसका असर तापमान पर भी पड़ेगा। बीच-बीच में धूप भी निकल सकती है। बारिश को लेकर के यह जानकारी दी गई है। ‌

इटावाOct 08, 2024 / 06:44 am

Narendra Awasthi

Etawah Weather update, drizzle today, know weather today and tomorrow? मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। तापमान में कमी आ सकती है। जिससे कि मौसम में परिवर्तन आएगा। मौसम विभाग के अनुसार इटावा में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। रात में भी यही स्थिति रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। 9 अक्टूबर को भी आसमान साफ रहेगा। पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। जानते हैं आज और कल का मौसम कैसा रहेगा?
यह भी पढ़ें

कानपुर में बूढ़े को जवान बनाने के आरोपी ने किया सरेंडर, कर चुका है 35 करोड़ की ठगी, जानें क्या कहता है?

Etawah Weather update, drizzle today, know weather today and tomorrow? आआ मौसम विभाग के अनुसार इटावा में आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगु। दिन में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। रात को आसमान साफ रहेगा। दक्षिण और पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

कैसा रहेगा इटावा में 9 अक्टूबर का मौसम?

Etawah Weather update, drizzle today, know weather today and tomorrow? आआ मौसम विभाग के अनुसार बुधवार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। पश्चिम और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगु। 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रात में भी आसमान साफ रहेगा। पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Hindi News / Etawah / Weather update: इटावा में आज दिन में हो सकती है बूंदाबांदी, जानें कैसा रहेगा आज और कल का मौसम?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.