उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आज के दिन काफी दुखद रहा। दिवाली के बाद सप्ताह का पहला दिन सोमवार है। छुट्टी के बाद बैंकों में काम का शुरू हुआ। जिसकी सुरक्षा ड्यूटी में लगे रहीश पाल अपनी बुलेट से जा रहे थे। भरथना थाना क्षेत्र के जवाहर रोड से निकलते समय एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे रहीश पाल गिर पड़े। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने कुचल दिया। हृदयविदारक घटना देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मृतक रईस पाल मूलत एटा जिले के रहने वाले हैं। जिनका परिवार गाजियाबाद में रहता है। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य गाजियाबाद से इटावा के लिए रवाना हो गए हैं।
क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?
सूचना पाकर मौके पर पहुंची भरथना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर के पहिए के नीचे से रहीश पाल को बाहर निकाल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। एसएसपी इटावा ने बताया कि इटावा पुलिस के लिए बहुत ही दुखद घटना है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दरोगा रहीश पाल टैंकर की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।