scriptटैंकर की चपेट में आने से दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत, बैंक सुरक्षा में थी ड्यूटी | Etawah Sub Inspector died on spot after hit by tanker, duty on bank security | Patrika News
इटावा

टैंकर की चपेट में आने से दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत, बैंक सुरक्षा में थी ड्यूटी

Sub Inspector died in road accident, इटावा में सड़क दुर्घटना में एटा के जिले के रहने वाले दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय अपनी बुलेट से ड्यूटी पर जा रहे थे। बाइक को बचाने के चक्कर में टैंकर के नीचे आ गए। एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग बहुत ही दुखी है।

इटावाNov 04, 2024 / 05:45 pm

Narendra Awasthi

दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को धक्का देकर पीछे करते पुलिस के जवान
Sub Inspector died in road accident, उत्तर प्रदेश के इटावा में दर्दनाक हादसा हो गया। जब बैंक की सुरक्षा ड्यूटी में जा रहे दरोगा की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में दूध भरा था। जिसका चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी ग्रामीण सीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि पुलिस विभाग के लिए बहुत ही दुखद घटना है। परिवार के सदस्यों को जानकारी दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना भरथना थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

सीसामऊ का उपचुनाव अब 20 नवंबर को, बीजेपी की मांग पर चुनाव आयोग ने तारीख बदली

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आज के दिन काफी दुखद रहा। दिवाली के बाद सप्ताह का पहला दिन सोमवार है। छुट्टी के बाद बैंकों में काम का शुरू हुआ। जिसकी सुरक्षा ड्यूटी में लगे रहीश पाल अपनी बुलेट से जा रहे थे। भरथना थाना क्षेत्र के जवाहर रोड से निकलते समय एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे रहीश पाल गिर पड़े। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे टैंकर ने कुचल दिया। हृदयविदारक घटना देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मृतक रईस पाल मूलत एटा जिले के रहने वाले हैं। जिनका परिवार गाजियाबाद में रहता है। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य गाजियाबाद से इटावा के लिए रवाना हो गए हैं।

क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?

सूचना पाकर मौके पर पहुंची भरथना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर के पहिए के नीचे से रहीश पाल को बाहर निकाल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। एसएसपी इटावा ने बताया कि इटावा पुलिस के लिए बहुत ही दुखद घटना है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दरोगा रहीश पाल टैंकर की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Hindi News / Etawah / टैंकर की चपेट में आने से दरोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत, बैंक सुरक्षा में थी ड्यूटी

ट्रेंडिंग वीडियो