scriptइटावा रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट माइक से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगे | etawah railway station announcement dimple yadav zindabad slogans | Patrika News
इटावा

इटावा रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट माइक से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगे

इटावा रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार रात को हंगामा हो गया। रेलवे इंक्वायरी के अनाउंसमेंट माइक से ‌डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। यात्रियों के विरोध पर हंगामा शुरू हो गया।

इटावाNov 27, 2022 / 12:05 pm

Gopal Shukla

dimple_yadav.jpg
समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई। इस पर उप-चुनाव हो रहा है। इस सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है।
काउंटर पर जाकर विरोध जताया
घटना के वक्त मौजूद एक यात्री ने बताया, “मैं ट्रेन की अनाउंसमेंट को सुनने के लिए बैठा हुआ था। तभी अचानक से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारों की आवाज सुनाई देने लगी। ‘डिंपल यादव जिंदाबाद के कई बार नारे सुनाई दिए। मैं किसी का समर्थक नहीं हूं मेरे लिए सभी बराबर हैं, लेकिन जब रेलवे इंक्वायरी से डिंपल यादव जिंदाबाद के लगातार नारे सुनाई दिए तब मैंने काउंटर पर जाकर विरोध किया।”
इंक्वायरी कर्मचारी ने माफी मांगी
कार स्टैंड के कर्मचारी मोहित चतुर्वेदी ने बताया, “लगभग रात के 11:00 बज चुके थे। अनाउंसमेंट माइक से ट्रेनों की जानकारी सुनाई दे रही थी। वहां से अचानक से डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे। जब मैंने वहां जाकर देखा, तो वहां कई यात्री खड़े थे। इंक्वायरी कर्मचारी ने माफी भी मांगी। मामला शांत करने की कोशिश की। बुजुर्ग यात्री जो गेहूंए रंग का पहने हुए थे, उन्होंने भी‌ विरोध किया। यह नारेबाजी लगभग 15 से 20 बार रेलवे अनाउंसमेंट से सुनाई दी।”’

Hindi News / Etawah / इटावा रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट माइक से ‘डिंपल यादव जिंदाबाद’ के नारे लगे

ट्रेंडिंग वीडियो