Etawah News: इटावा के डीसीडीएफ केंद्र पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सरकार की व्यवस्था पूरी तरह से फैल रही। उन्होंने पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री जो कुंभ की व्यवस्था में लगे थे। नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
महाकुंभ में व्यवस्था पर शिवपाल ने खड़ा किया सवाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर तंज करते हुए कहा कि सरकार तीन-चार महीने से प्रचार कर रही है। महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन सरकार की सारी व्यवस्था फेल हो गई। यह भी पढ़ें